Wednesday, October 7, 2020

Mirzapur Season 2 का ट्रेलर रिलीज़, Amazon Prime Video

 लम्बे इंतज़ार के बाद आज आखिरकार Mirzapur सीज़न 2 का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। Amazon Prime Video के द्वारा सार्वजनिक किए इस ढाई मिनट के ट्रेलर में मिर्जापुर 2 की पूरी कहानी की झलक दिखाई गई है। सीज़न 2 की कहानी वहां से ही शुरू होगी, जहां पहला सीज़न खत्म हुआ था। पहले सीज़न में कुछ किरदारों का अंत दिखाया गया था, वहीं दूसरे सीज़न में कुछ नए किरदारों की एंट्री की गई है। बात ट्रेलर की करें, तो इसमें गद्दी के लिए कालीन भईया और मुन्ना पंडित के बीच भिडंत का माहौल दिखाया गया है, इसके अलावा गुड्डू पंडित और शरद शुक्ला के अंदर बदले की आग सुलगती दिखी है। बदले की आग तो स्वीटी की बहन गोलू के अंदर भी सुलग रही है, जिनका एक अलग ही अवतार सीज़न 2 में देखने को मिलेगा


Mirzapur Season 2 के ट्रेलर की शुरुआत होती है कालीन भईया (पंकज़ त्रिपाठी) के डायलॉग के साथ "जो आया है... वो जाएगा भी...बस मर्जी हमारी होगी।" इसके बाद ट्रेलर में त्रिपाठी परिवार के बीच गद्दी के घमासान को दिखाया जाता है, मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) इस बार गद्दी पर बैठने को पूरा मन बना चुके हैं, लेकिन उनके नियम कायदे इस बार अलग होंगे। वहीं दूसरी ओर ट्रेलर में एंट्री होती है गुड्डू पंडित की (अली फज़ल) की, जिनका किरदार इस बार और भी ज्यादा दमदार दिख रहा है। गुड्डू पंडित और शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) के अंदर त्रिपाठियों के खिलाफ बदले की आग सुलग रही है, जहां गुड्डू अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता है, तो वहीं शरद अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। हालांकि, बदले और गद्दी के घमासान के बीच मिर्जापुर पर इस बार राज़ करने का मन बनाया है स्वीटी की बहन गोलू (श्वेता त्रिपाठी) ने भी। गोलू भी अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।


दूसरे सीज़न में आपको पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। अली फज़ल (गुड्डू) के किरदार में दिखेंगे, पंकज त्रिपाठी (कालिन भैया) और दिव्येंदु (मुन्ना त्रिपाठी) के रूप में नज़र आएंगे। श्वेता त्रिपाठी (गोलू), रसिका दुगल कालिन भईया की पत्नी (बीना त्रिपाठी), हर्षिता शेखर गौड़ गुड्डू की छोटी बहन (डिंपी पांडे) के रूप में नज़र आएंगी। कुलभूषण खरबंदा के रूप में कालिन के पिता (अखंड त्रिपाठी), गुड्डू के पिता रमाकांत पंडित के रूप में (राजेश तैलंग) और गुड्डू की माँ के रूप में (शीबा चड्ढा) नज़र आएंगे। नए चेहरों में आपको अमित सियाल (इनसाइड एज), विजय वर्मा (गली बॉय), ईशा तलवार (आर्टिकल 15) और प्रियांशु पेन्युली (भावेश जोशी सुपरहीरो) जैसे स्टार्स दिखेंगे।


पुनित कृष्णा मिर्जापुर सीज़न 2 के निर्माता व लेखक हैं। हालांकि, मिर्जापुर के पहले सीज़न का निर्माण करण अनशुमन ने किया था, जो इस वक्त Inside Edge season 2 में व्यस्त हैं। गुरमित सिंह और मिहिर देसाई ने मिर्जापुर सीज़न 2 को डायरेक्ट किया है। वहीं, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, और कासिम जगमगिया इस सीज़न के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं।


मिर्जापुर सीज़न 2 Amazon Prime Video पर 23 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment

Best-In-Class Mobile App Development

 Expert Mobile App Developers in Bangalore We Add Performance to Your Business with Technology! We have 7+ years of industry experience in t...