WhatsApp इन दिनों Expiring Media नामक नए फीचर पर काम कर रहा है, इस फीचर के तहत यूज़र्स के चैट छोड़ते ही प्राप्त की गई तस्वीरें, वीडियो व जीआईएफ जैसी मीडिया फाइल एक व्यू के बाद खुद-ब-खुद चैट से गायब हो जाएंगी। माना जा रहा है कि यह लेटेस्ट फीचर Expiring Messages फीचर का ही विस्तार है, जिस पर इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी पिछले कुछ समय से काम कर रही है। एक्सपायरी मीडिया के साथ व्हाट्सऐप यूज़र्स अस्थायी रूप से दूसरे यूज़र्स को फोटो वीडियो भेज सकेंगे।
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने कुछ स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं, जिसमें इस फीचर के इस्तेमाल को देखा जा सकता है। एक स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि यह फीचर एक समर्पित टाइमर बटन के जरिए एक्सेस के लिए उपलब्ध होगा। यूज़र्स को अपनी चैट में मीडिया फाइल एड करने के बाद उस बटन पर टैप करना होगा। अन्य स्क्रीनशॉट के अनुसार, सिलेक्ट मीडिया कॉन्टेंट एक्सपायरेशन को इनेबल करेगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपायरिंग मीडिया फीचर इनेबल तस्वीरें व वीडियो जिस यूज़र को भेजी गई है, उसके चैट विंडो छोड़ते ही वो वीडियो व तस्वीर पूरी तरह से गायब हो जाएगी। यही नहीं, इसके अलावा, व्हाट्सऐप ने इस फीचर के जरिए भेजी गई मीडिया फाइल्स के लिए एक टाइमर आइकन भी पेश किया है, ताकि फाइल प्राप्त करने वाले यूज़र्स को मालूम चल सके कि भेजी गई फाइल लिमिटेड समय के लिए ही है चैट छोड़ते ही यह गायब हो जाएगी।
WABetaInfo ने उल्लेख किया कि यह नया फीचर शुरुआती स्टेज पर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए डेवलप किया गया है, हालांकि इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूज़र्स को प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment